Thursday 28 August 2014

अब .com की जगह .भारत

सरकार ने देवनागरी लिपि में डॉट भारत डोमेन नाम जारी करना आज से शुुरू कर दिया है।  इसमें हिंदी, कोंकणी और मराठी समेत आठ भाषाओं को शामिल किया गया है।  यानी वेबसाइट का नाम अब इन भाषाओं में डॉट भारत एक्सटेंशन के साथ लिखा जा सकेगा। अब हिंदी भाषा में डोमेन नाम के साथ वेबसाइट बनाने वाले हिंदी भाषा में नाम बुक करा सकते हैं। वेबसाइट के नाम के अंत में डॉट काम, डॉट नेट के बजाय हिंदी में डॉट भारतहोगा। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘यह पहल आठ भाषाओं में नहीं /कनी चाहिए। मैंने विभाग से डॉट भारत डोमेन नाम जल्दी ही सभी भारतीय भाषाओ में उपलब्ध कराने को कहा है।’  उन्होंने कहा, ‘हम नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) के जरिये इस साल 60,000 गांवों को ब्राडबैंड से जोड़ेंगे।
क्या होगा फायदा ?

अभी इंटरनेट पर वेबसाइट का पता जब हम देते हैं, तो डोमेन डॉट कॉम,डॉट जीओवी या डॉट इंन अग्रेजी भाषा में होता है। डॉट भारत डोमेन हिंदी भाषा में होगा। साथ ही हिंदी भाषा में ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment