Thursday 29 March 2018

फैशन का नया ट्रेंड बन गई लकड़ी की टाई

ऐसी टाई जिसे न धोने का झंझट न सुखाने का और ना ही दाग लगने का डर। यह है लकड़ी की टाई। लोगों को पहली बार तो यकीन नहीं होता है कि टाई लकड़ी की भी हो सकती है। लेकिन अब देश ही नहीं विदेश तक इसकी प्रशंसा हो रही है और आर्डर भी मिलने शुरू हो गए हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फैशन क्रेजी युवा अनुराग जैन और हर्षित राठौर ने पारंपरिक सोच से हटकर लाइटवेट वुडन की बो व हाई नेक टाई बनाकर कमाल कर दिया है। उनके इस कमाल के इनोवेशन को अमेरिका के मिशीगन और दुबई कॉरपोरेट सेंटर में भी प्रदर्शित किया गया। वहां इसे लोगों से काफी सराहना मिली। आगामी दिनों में अहमदाबाद में होने वाली नेशनल वुडन एक्जीविशन के लिए भी इन दोनों युवाओं को आमंत्रित किया गया है। हर्षित राठौर बताते हैं कि इस काम के महत्वपूर्ण भाग को अंजाम देने वाली कटिंग मशीन की लागत लगभग 35 लाख रुपये है। डिजाइन सेट करने के बाद कटिंग कर उसे फिनिशिंग दी जाती है। इसमें लगभग छह दिन का समय लगता है। बो तैयार करने में 250 रुपये जबकि हाईनेक टाई बनाने में करीब 2300 रुपये खर्च होते हैं

No comments:

Post a Comment