Tuesday 14 July 2015

स्मार्टफोन एडिक्शन से से छुटकारा दिलाएगी यह रिंग

 क्या आप भी हर दो मिनट में अपना फोन उठाकर बैठ जाते हैं? बार-बार उसे चेक करते रहते हैं? तो यह रिंग यानी रिंगली आप ही के लिए है। रिंगली नाम की कम्पनी की यह 195 डॉलर की रिंग आपको आपके स्मार्टफोन से दूर रखेगी और आपको सुकून मिल सकेगा।रिंगली ऐसा अपनी रिंग्स को स्मार्टफोन फिल्टर से जोड़कर करता है जिससे यूजर्स सिर्फ बेहद जरूरी अलर्ट्स के अलावा जीमेल और फेसबुक की सभी नोटिफिकेशन्स को शांत कर सकते हैं, जिनकी वजह से अकसर फोन घनघनाता रहता है।

स्मार्टफोन यूज पर हुए बैंक ऑफ अमेरिका के हालिया सर्वे में एक तिहाई लोगों ने कहा कि वे अकसर अपने स्मार्टफोन्स चेक करते रहते हैं। वहीं दो तिहाई से थोड़े ज्याजा लोगों ने कहा कि वे स्मार्टफोन को अपने पास रखकर सोते हैं। इन आदतों के आधार पर नई कम्पनियां लोगों को स्मार्टफोन्स से दूर करने में बिजनस का मौका तलाश रही हैं।इनमें से कई सारे डिस्ट्रैक्शन रिड्यूसिंग प्रॉडक्ट्स 'वियरेबल टेक्नॉलजी' की श्रेणी में आते हैं। ऐपल स्मार्टवॉच जैसे गैजट्स का उद्देश्य भी यही है कि लोग फोन कम से कम चेक करें। पिछले महीने ही गूगल और लिवाइज़ ने हाई टेक कपड़े बनाने के प्लान्स का ऐलान किया। मसलन वे ऐसे कपड़े बनाएंगे कि जैकेट का कफ स्वाइप कर फोन को बंद कर सकेंगे।

इसके अलावा ऑफटाइम नाम के ऐप से किसी भी ऐप के लिए कस्टमर्स के ऐक्सेस को सीमित किया जा सकेगा। इससे जिन ऐप्स की यूजर को लत लग चुकी है उससे उसे छुटकारा मिल जाएगा। ऑफटाइम उनकी ऐक्टिविटी का लॉग बनाकर चार्ट भी प्रड्यूस करेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि वे अपने फोन्स पर कितना समय बिताते हैं। एक दूसरा ऐप मोमेंट लोगों को अपना फोन यूज लॉग दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे एक प्रतिस्पर्धा को बल मिलता है कि किसने अपने फोन को सबसे कम इस्तेमाल किया।इनमें सबसे ज्यादा रैडिकल 12 डॉलर का नोफोन है। यह दिखने में बिल्कुल स्मार्टफोन जैसा है लेकिन असल में कुछ नहीं करता। नैसेंट वेंचर के हेड वैन गॉल्ड ने कहा कि वे और उनके पार्टनर करीब 3200 नोफोन बेच चुके हैं। ये उन लोगों के लिए है जो अपने फोन अडिक्शन को छोड़ना चाहते हैं लेकिन घर से निकलते वक्त उन्हें अपने हाथ में फोन जैसा कुछ जरूर चाहिए।

No comments:

Post a Comment