Thursday, 24 October 2013

न्यू रिसर्च-पेड. की पत्तियों में सोने के कण!



भारत में सपने में दिखे सोने की खोज के लिए हो रही खुदाई में अब तक एक रत्ती सोना न मिला हो, लेकिन पेंड़ो  का ऐसा दावा गलत नहीं होता. खास पेड.ों की पत्तियां जमीन में दबे सोने या दूसरे खनिजों का सटीक सुराग देती हैं. कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के वैज्ञानिकों ने लंबे वक्त तक पश्‍चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक इलाके का अध्ययन किया. कंगारुओं के लिए मशहूर इस इलाके से 18वीं शताब्दी के अंत में खूब सोना निकाला गया था. वैज्ञानिकों की टीम ने इस इलाके के 500 पेंड़ो  पर शोध किया. भू-रसायन विज्ञानी मेल लिनटेर्न कहते हैं कि रिसर्च टीम को उस इलाके के यूकेलिप्टस के पेंड़ो  की पत्तियों में सोने के कण मिले हैं. लिनटेर्न के मुताबिक, ‘यूकेलिप्टस हाइड्रॉलिक पम्प की तरह काम करता है, इसकी जडे. जमीन में बहुत ही गहराई तक जाती हैं और ऐसा पानी खींच लेती हैं जिसमें सोना भी है.’ पानी के साथ आये स्वर्ण कण शाखाओं के जरिये पत्तियों तक पहुंचते हैं. लिनटेर्न कहते हैं, ‘शायद सोना पेड. पौधों के लिए जहरीला होता है, इसी कारण यूकेलिप्टस का पेड. सोने की वजह से बीमार होनेवाली पत्तियां गिरा देता है.’ रिसर्च पेपर कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की पत्रिका नेचर कम्युनिकेशन में छपा है. (स्रोत : डीडब्ल्यू वर्ल्ड)

No comments:

Post a Comment