आ जकल की भागमभाग भरी जिंदगी में लोग इतने व्यस्त हो गये हैं कि वे कभी-कभी
छोटी-सी-छोटी बात से लेकर महत्वपूर्ण बातें तक भूल जाते हैं. नतीजतन,
उन्हें कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड.ता है. लेकिन, अब ऐसे
लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे लोगों के लिए ही एक ऐसी
वेबसाइट विकसित की गयी है, जो उन्हें हर बात याद दिलायेगी. इसका नाम
है-डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट इजीरिमाइंटरफॉरयूडॉटकॉम. यह एक रिमाइंडिग
सर्विस प्रदान कराने वाली वेबसाइट है. अमेरिका और यूरोप में इस तरह की कई
वेबसाइट्स हैं, लेकिन भारत में यह अपनी तरह की पहली वेबसाइट है. यह वेबसाइट
आपको दवायी लेने से लेकर किसी भी तरह के होमवर्क, असाइनमेंट आदि की भी याद
दिलायेगी. भारत में फिलहाल इसके 4000 के आसपास यूर्जस हैं और वेब जानकारों
के मुताबिक आनेवाले समय में इसका इस्तेमाल काफी तेजी से बढ. सकता है.
यूर्जस 365 रुपये वार्षिक शुल्क देकर अनलिमटेड रिमाइंडर फीड कर सकते हैं,
जिसे साइट द्वारा वक्त-वक्त पर कायरें की सूची के हिसाब से एसएमएस और इ-मेल
के जरिये यूर्जस को याद दिलाया जाता है. इस तरह, यह वेबसाइट आपकी रोजर्मरा
की जिंदगी में अहम भूमिका निभा सकती है.
No comments:
Post a Comment