Monday 3 September 2012

फ्लैट लेंस से बदलेगी फोटोग्राफी


फोटोग्राफी की दुनिया की काफी पुरानी है. लेकिन, इस दुनिया में भी एक नयी क्रांति आने वाली है और इसका सारा श्रेय हार्वर्ड विश्वफविद्यालय के भौतिकविदों को दिया जाना चाहिए. दरअसल, शोधकर्ताओं ने एक नये प्रकार के लेंस की मदद से परफेक्ट इमेज यानी संपूर्ण छवि बनाने का दावा किया है. शोध टीम ने एक बेहद ही पतला और फ्लैट लेंस है. यह लेंस महज 60 नैनोमीटर मोटा है. इस कारण यह द्विआयामी दिखता है. इतना पतला होने के बावजूद यह बिना किसी विकृति के प्रकाश को फोकस करने में सक्षम है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक की मदद से फोटोग्राफी की दुनिया काफी बदलना आ सकता है. यह तकनीक प्रोफेशनल और स्मार्टफोन फोटोग्राफी से लेकर फाइबर-ऑप्टिक केबल्स के क्षेत्र में भी व्यापक बदलाव ला सकता है. गौरतलब है कि यह नया लेंस कुछ इस तरह काम करता है कि जब प्रकाश इसकी मोटाई से होकर गुजरता है तो बिना देरी के उसी वक्त आप तात्कालिक फेज बना सकते हैं. इस लेंस को फ्लैट लेंस का नाम दिया गया है और इसे एक नैनोमीटर सोने की परत के साथ सिलिकॉन की पतली परत के साथ बनाया गया है. फ्लैट लेंस फिश आइ की तरह असामान्य प्रकाश प्रसारित करती है. इसके अलावा इस लेंस में सभी खामियां नहीं हैं. यही वजह है कि फोटो या सिगनल बिल्कुल सटीक आता है और उसे सही करने के लिए किसी भी जटिल तकनीक की जरूरत नहीं पड़ती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक के आने के बाद भविष्य में हमे पुराने जटिल सभी तकनीकों से मुक्ति मिल सकती है. इस लिहाज से फ्लैट लेंस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.


No comments:

Post a Comment