शशांक द्विवेदी
डिप्टी डायरेक्टर
(रिसर्च), मेवाड़ यूनिवर्सिटी
जीएसएलवी डी- 6 के जरिये अत्याधुनिक
संचार उपग्रह जीसैट-6 का सफल प्रक्षेपण
दैनिक जागरण |
लगभग 20 साल की कड़ी मेहनत और कई असफल अभियानों के
बाद आखिरकार भारत क्रायोजेनिक तकनीक में आत्मनिर्भर हो गया है । पिछले दिनों इसरो
ने देश में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन के जरिये रॉकेट जीएसएलवी डी- 6 का सफल प्रक्षेपण
कर अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाकर नया इतिहास रच दिया। आंध्र प्रदेश के
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित 49.1 मीटर लंबा यह
रॉकेट 2117 किलोग्राम
वजनी अत्याधुनिक और सबसे बड़े संचार उपग्रह जीसैट-6 को उसकी वांछित कक्षा में स्थापित करने में
कामयाब रहा। जीएसएलवी डी-6 के इस सफल
प्रक्षेपण के साथ ही भारत विश्व का ऐसा छठा देश बन गया, जिसके पास अपना
देसी क्रायोजेनिक इंजन है। अमेरिका, रूस, जापान,
चीन
और फ्रांस के पास पहले से ही यह तकनीक है। क्रायोजेनिक इंजन तकनीक से लैस चुनिंदा
राष्ट्रों के क्लब में शामिल होने के बाद भारत को अपने भारी उपग्रहों के प्रक्षेपण
के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इसरो अब वह दूसरे देशों के भारी
उपग्रहों का प्रक्षेपण कर और विदेशी मुद्रा अर्जित कर सकेगा ।
कई नाकामियों के बाद मिली सफलता
इससे पहले स्वदेशी तकनीक से विकसित क्रायोजेनिक इंजन
युक्त जीएसएलवी का मात्र एक प्रक्षेपण सफल रहा है। पिछले साल 5 जनवरी 2014 को
जीएसएलवी डी-5 ने संचार
उपग्रह जीसैट-14 को
पृथ्वी की कक्षा में सटीकता के साथ पहुंचाया था। जबकि इसके पहले जीएसएलवी के कुछ अभियान
नाकाम रहें थे । इसलिए पिछले कुछ नाकामियों के बाद देसी क्रायोजेनिक इंजन के साथ
जीएसएलवी डी-6 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण से भारतीय वैज्ञानिकों
में खुशी की लहर दौड़ गयी । प्रक्षेपण में सफलता क्रायोजेनिक तकनीक में महारत
हासिल करने की गारंटी भी है । यह जीएसएलवी के वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तैयार होने
का उद्घोष भी है और भारी संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण में देश को आत्मनिर्भर बना
देगा।
जीएसएलवी मिशन
मिशन
|
लॉन्च की तिथि
|
पेलोड
|
कक्षा
|
मिशन स्थिति
|
जीएसएलवी F06
|
25-Sep-2010
|
जीसैट-5P
|
जीटीओ
|
विफलता
|
जीएसएलवी डी 3
|
15-Nov-2010
|
जीसैट -4
|
जीटीओ
|
विफलता
|
जीएसएलवी F04
|
02-Sep-2007
|
इनसैट -4 सीआर
|
जीटीओ
|
आंशिक सफलता
|
जीएसएलवी F02
|
10-Sep-2006
|
इनसेट -4 सी
|
जीटीओ
|
विफलता
|
जीएसएलवी-F01
|
20-Sep-2004
|
एडुसैट
|
जीटीओ
|
सफलता
|
जीएसएलवी डी 2
|
08 मई, 2003
|
जीसैट-2
|
जीटीओ
|
सफलता
|
जीएसएलवी डी 1
|
18-Nov-2001
|
जीसैट-1
|
जीटीओ
|
सफलता
|
जीएस एल वी डी 5
|
05-JAN-2014
|
जीसैट-14
|
जीटीओ
|
सफलता
|
प्रभातखबर |
जीसैट-6
जीसैट-6 भारत का
सबसे बड़ा अत्याधुनिक संचार उपग्रह है .जीसैट-6 का वजन 2117 किलोग्राम है जिसमें प्रोपेलेटों का वजन 1132 किलोग्राम और उपग्रह का शुद्ध भार 985 किलोग्राम है और ये सैटेलाइट अपने साथ 6 मीटर चौड़ा एक एंटिना ले जा रहा है, जिसका मकसद छोटे हैंडसेट के
जरिये डाटा, वीडियो या आवाज को एक जगह से दूसरी जगह भेजना है। इसका इस्तेमाल
डिफेंस यानी सामरिक सेक्टर में होगा ताकि दूर-दराज के इलाके में भी छोटे हैंडसेट
के जरिये संपर्क साधा जा सके। जीसैट-6 एस बैंड और सी बैंड के माध्यम से संचार मुहैया कराएगा। इस
उपग्रह की जीवन अवधि नौ वर्ष है।
जीसैट-6 इसरो
का बनाया 25वां भू-स्थैतिक संचार उपग्रह है जबकि जीसैट श्रृंखला का यह 12वां उपग्रह है। इसका सामरिक उपयोग करने वाले इसके सी
बैंड में राष्ट्रीय बीम और एस बैंड में पांच स्पॉट बीमों जरिए संचार सुविधा ले
सकेंगे। इसका एंटिना इसरो द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा एंटिना है।
वाकई में ये एक बड़ी कामयाबी है
क्योंकि इस मिशन के लिए जैसे मानक तय किए
गए थे, उस पर
भारतीय क्रायोजेनिक इंजन सौ फीसद खरा उतरते हुए जीसैट-6 को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया । अभी तक भारत
दूसरे देशों की मदत से अपने 3.5 टन के संचार उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए 500 करोड़ की फीस
चुकाया करता था । जबकि जीएसएलवी यह काम लगभग 200 करोड़ में ही कर देगा । क्रायोजेनिक इंजन विकसित करने
में बीस वर्षो की मेहनत रंग लाई है । भारत के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। 2001 से ही देसी
क्रायोजेनिक इंजन के माध्यम से जीएसएलवी का प्रक्षेपण इसरो के लिए एक गंभीर चुनौती
बना हुआ था। जीएसएलवी के कई परीक्षणों में हमें असफलता मिल चुकी है इसलिए ये
कामयाबी खास है ।
क्रायोजेनिक रॉकेट
इंजन
राष्ट्रीय सहारा |
असल में जीएसएलवी
में प्रयुक्त होने वाला द्रव्य ईंधन इंजन
में बहुत कम तापमान पर भरा जाता है, इसलिए ऐसे इंजन क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन
कहलाते हैं। इस तरह के रॉकेट इंजन में अत्यधिक ठंडी और द्रवीकृत गैसों को ईंधन और
ऑक्सीकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है। इस इंजन में हाइड्रोजन और ईंधन क्रमश
ईंधन और ऑक्सीकारक का कार्य करते हैं। ठोस ईंधन की अपेक्षा यह कई गुना शक्तिशाली
सिद्ध होते हैं और रॉकेट को बूस्ट देते हैं। विशेषकर लंबी दूरी और भारी रॉकेटों के
लिए यह तकनीक आवश्यक होती है।
क्रायोजेनिक इंजन के थ्रस्ट में
तापमान बहुत ऊंचा (2000 डिग्री
सेल्सियस से अधिक) होता है। अत ऐसे में सर्वाधिक प्राथमिक कार्य अत्यंत विपरीत
तापमानों पर इंजन व्यवस्था बनाए रखने की क्षमता अर्जित करना होता है। क्रायोजेनिक
इंजनों में -253 डिग्री
सेल्सियस से लेकर 2000 डिग्री
सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव होता है, इसलिए थ्रस्ट चौंबरों, टर्बाइनों और ईंधन के सिलेंडरों के लिए कुछ
विशेष प्रकार की मिश्र-धातु की आवश्यकता होती है।
फिलहाल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बहुत कम तापमान को आसानी
से झेल सकने वाली मिश्रधातु विकसित कर ली है।
अन्य द्रव्य प्रणोदकों की तुलना में
क्रायोजेनिक द्रव्य प्रणोदकों का प्रयोग कठिन होता है। इसकी मुख्य कठिनाई यह है कि
ये बहुत जल्दी वाष्प बन जाते हैं। इन्हें अन्य द्रव प्रणोदकों की तरह रॉकेट खंडों
में नहीं भरा जा सकता। क्रायोजेनिक इंजन के टरबाइन और पंप जो ईंधन और ऑक्सीकारक
दोनों को दहन कक्ष में पहुंचाते हैं, को भी खास किस्म के मिश्रधातु से बनाया जाता है।, द्रव हाइड्रोजन और
द्रव ऑक्सीजन को दहन कक्ष तक पहुंचाने में जरा सी भी गलती होने पर कई करोड़ रुपए की
लागत से बना जीएसएलवी रॉकेट रास्ते में जल सकता है। इसके अलावा दहन के पूर्व गैसों
(हाइड्रोजन और ऑक्सीजन) को सही अनुपात में मिश्रित करना, सही समय पर दहन
प्रारंभ करना, उनके
दबावों को नियंत्रित करना,
पूरे
तंत्र को गर्म होने से रोकना जरूरी है ।
जीएसएलवी (जियो
सिंक्रोनस लॉन्च वीकल )
जीएसएलवी ऐसा मल्टीस्टेज रॉकेट होता
है जो दो टन से अधिक वजनी उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी. की ऊंचाई पर भू स्थिर कक्षा में
स्थापित कर देता है ,जो विषुवत वृत्त या भूमध्य रेखा के ऊपर होता है। ये अपना
कार्य तीन चरण में पूरा करते हैं। इनके आखिरी यानी तीसरे चरण में सबसे अधिक बल की
जरूरत पड़ती है। रॉकेट की यह जरूरत केवल क्रायोजेनिक इंजन ही पूरा कर सकते हैं।
इसलिए बगैर क्रायोजेनिक इंजन के जीएसएलवी रॉकेट बनाया जा सकना मुश्किल होता
है। दो टन से अधिक वजनी उपग्रह ही हमारे
लिए ज्यादा काम के होते हैं इसलिए दुनिया भर में छोड़े जाने वाले 50 प्रतिशत उपग्रह
इसी वर्ग में आते हैं। जीएसएलवी रॉकेट इस भार वर्ग के दो तीन उपग्रहों को एक साथ
अंतरिक्ष में ले जाकर 36000 किमी. की
ऊंचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है। यही जीएसएलवी रॉकेट की प्रमुख
विशेषता है।
अंतरिक्ष
बाजार में भारत की धमक
पिछले दिनों पांच ब्रिटिश उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत अब तक
19 देशों के 45 उपग्रहों को अंतरिक्ष भेज चुका है और भविष्य में नासा के कुछ उपग्रह भी
प्रक्षेपित करने वाला है भारत इस .यह भारत की अंतरिक्ष बाजार में
बढ़ती हुई धमक का स्पष्ट संकेत है क्योकि इतने कम बजट में भी इसरो बेहतरीन प्रदर्शन
कर रहा है .भारत इस तरह के व्यावसायिक
प्रक्षेपण करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है । वास्तव में विदेशी उपग्रहों
का यह सफल प्रक्षेपण ‘भारत की
अंतरिक्ष क्षमता की वैश्विक अभिपुष्टि’ है। वास्तव में ये
सफलता कई मायनों में बहुत खास है क्योंकि एक समय था जब भारत अपने उपग्रहों के
प्रक्षेपण के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था और आज भारत विदेशी उपग्रहों के
प्रक्षेपण से अरबों डालर की विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहा है । जिससे भारत को
वाणिज्यिक फायदा हो रहा है । इसरो के कम प्रक्षेपण लगत की वजह से दूसरे देश भारत
की तरफ लगातार आकर्षित हो रहें है । इसरो द्वारा 45 विदेशी उपग्रहों
के प्रक्षेपण से देश के पास काफी विदेशी मुद्रा आई है। इसके साथ ही अरबों डॉलर के अंतरिक्ष बाजार में
भारत एक महत्वपूर्ण देश बनकर उभरा है । फ़िलहाल इसरो के कामर्शियल विंग का टर्नओवर 13 अरब रुपये हो गया है। चाँद और मंगल अभियान सहित इसरो अपने 100 से ज्यादा अंतरिक्ष अभियान पूरे करके पहले ही इतिहास रच चुका है ।
संभावनाओं के नए दरवाजें
जीसैट-6 प्रक्षेपण को लेकर
इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार ने कहा, ' रॉकेट का प्रदर्शन आशा
के अनुरूप रहा और यह पूरी टीम के जबर्दस्त प्रयासों का परिणाम है । अब हमें क्रायोजेनिक
इंजन की पेचीदगियां समझ में आ गई हैं।' इसरो प्रमुख
के अनुसार भविष्य में हम जीएसएलवी के जरिये कई और संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण
करेंगे साथ ही इस रॉकेट का इस्तेमाल दूसरे चंद्रयान मिशन और जीआइसेट की लांचिंग
में भी किया जाएगा । जीएसएलवी की यह सफलता इसरो के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि दूरसंचार
उपग्रहों, मानव युक्त अंतरिक्ष अभियानों या दूसरा चंद्र
मिशन जीएसएलवी के विकास के बिना संभव नहीं था । इस प्रक्षेपण की सफलता से इसरो के
लिए संभावनाओं के नए दरवाजें खुलेगे ।
No comments:
Post a Comment