शशांक द्विवेदी
वैसे तो साल 2014 ने मुझे बहुत कुछ दिया...लेखन के लिए इस साल एबीपी न्यूज द्वारा पुरस्कार मिला...साल बीतते भी लेखन पत्रकारिता के लिए एक पुरस्कार मिल गया वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती(24dec) पर आयोजित दसवें पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए 11पत्रकारोंसमेत 46 को पुरस्कृत किया गया।फीचर राइटर श्रेणी में मुझे भी पुरस्कृत किया गया ..
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दो वरिष्ठ पत्रकारों व साहित्यकार यादव राव देशमुख व कुलदीप तलवार को सम्मानित किया। पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसोसिएशन के महासचिव एनके सिंह व मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने सभी पत्रकारों को मेवाड़ की ओर से शॉल, प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिह्न व नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वाले पत्रकारों में पीटीआई के नेत्रपाल शर्मा प्रथम, दैनिक जागरण के धीरेन्द्र मिश्र द्वितीय व हिन्दुस्तान के संजय गिरि तृतीय, फोटोग्राफर्स में इंडियन एक्सप्रेस के गजेन्द्र यादव प्रथम, नेशनल दुनिया के ओमपाल शर्मा द्वितीय व गिरीश चंद्र तिवारी तृतीय, फीचर राइटर्स में स्वतंत्र पत्रकार सुरंजन , यथावत पत्रिका की मीतू कुमारी स्वतंत्र पत्रकार शशांक द्विवेदी , एबीपी न्यूज के कार्टूनिस्ट रजनीकांत मिश्र व न्यूज पोर्टल हमारा गाजियाबाद के गौरव शर्मा को पुरस्कृत किया गया।
इस साल का आगाज तो अच्छा है ..प्रकाशन विभाग भारत सरकार की प्रमुख पत्रिका "योजना "के जनवरी इश्यू में में मेरा विशेष लेख प्रकाशित हुआ है ...जब भी अच्छे अख़बारों ,योजना,कुरुक्षेत्र,विज्ञान प्रगति में मेरा कोई लेख प्रकाशित होता है तो बेहद खुशी होती है ,कुछ खास महसूस होता है और यही फीलिंग मुझे ज्यादा और ज्यादा अच्छा लिखने को प्रेरित करती है ..पिछले साल भी देश के लगभग सभी प्रमुख अखबारों और प्रमुख पत्रिकाओं में मेरे लेख प्रकाशित हुए ..लेखन के लिए2015 का आगाज तो अच्छा है इसलिए उम्मीद करता हूँ कि पूरा साल अच्छा होगा यानी ..आगाज अच्छा तो अंजाम भी अच्छा होगा ..
No comments:
Post a Comment