आज से एक साल पहले आम आदमी ,छात्रों
और प्रोफेशनल्स को हिंदी में विज्ञान और तकनीक से सम्बंधित नवीनतम जानकारी ,खोज ,लेख ,ख़बरें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विज्ञानपीडिया .कॉम (विज्ञान और तकनीक की दुनियाँ ) की शुरुवात की थी .जो आप सब पाठकों की वजह से काफी सफल रही .दुनियाँ के कई देशों में इस साईट को देखा गया और इसकी सामग्री पर हजारों हिट्स मिलते रहें वर्ड वाइड अब तक वेबसाईट के 23000 से अधिक पेज व्यू हो चुके है। विज्ञान पीडिया अपनी विशिष्ट सामग्री की वजह से युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है।नियमित अपडेट होने से यह पाठकों को नई जानकारी उपलब्ध कराती है।हिंदी में विज्ञान और तकनीक से सम्बंधित गुणवत्तापूर्ण कंटेंट की काफी कमी है । आम आदमी और छात्रों की विज्ञान में रूचि बढानें के उद्देश्य से एक साल पहले इसकी शुरुवात की गई थी. ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उनकी भाषा में ही विज्ञान कंटेंट देकर उनकी रूचि बढ़ाई जा सकती है ।इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ही विज्ञानपीडिया .कॉम जैसा प्रयोग किया गया ,जिसको आशातीत सफलता मिली है । इस सफलता में पाठकों का अहम योगदान है इसलिए सभी पाठकों का तहे दिल से हार्दिक आभार और बहुत बहुत धन्यवाद .मेरी कोशिश रहेगी की मै इस वेबसाइट पर आप लोगों को विज्ञान और तकनीक से सम्बंधित अच्छी से अच्छी जानकारी उपलब्ध करा सकू .इस काम में आप सभी मित्रों के सुझाव और उनकी रचनाये सादर आमंत्रित है. विज्ञानपीडिया को और भी अच्छा बानाने के लिए आपके सुझावों का इंतजार रहेगा
शशांक द्विवेदी
संपादक, विज्ञानपीडिया .कॉम
No comments:
Post a Comment