Friday 14 September 2012

इसरो द्वारा भारतीय-फ्रांसीसी उपग्रह 'सरल' का प्रक्षेपण दिसंबर में


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि इस साल 12 दिसंबर को श्रीहरिकोटा में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-20 की मदद से ​भारतीय-फ्रांसीसी उपग्रह सरल को प्रक्षेपित किया जाएगा। उन्होंने बेंगलुरु स्पेस एक्सपो 2012 में कहा कि श्रीहरिकोटा में करीब 25 दिन में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-20 को रवाना होने के लिए तैयार किया जाएगा और उपग्रह को 12 दिसंबर 2012 को प्रक्षेपित किया जाएगा। प्रक्षेपण तारीख 12.12.12 होगी। 

राधाकृष्णन ने कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष संघ एरियानेस्पेस 22 सितंबर को देर रात ढाई बजे (भारतीय समयानुसार) फ्रेंच गुइयाना में कोउरोउ से भारतीय संचार उपग्रह जीएसएटी 10 का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अधिकारियों ने कहा कि फ्रेंच अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस के अंतरिक्ष उपकरण एर्गोस और एल्टिका के साथ वाला सरल छोटा उपग्रह मिशन है जिसकी मदद से महासागर की स्थितियों और जलवायु को लेकर अध्ययन किया जाएगा। इस उपग्रह का निर्माण इसरो ने किया है और वह प्रक्षेपण का भी पूरा ध्यान रखेगा।

No comments:

Post a Comment