Wednesday 27 June 2012

फेसबुक ने बिना बताए बदले ९० करोड़ यूजर्स के आईडी


यूजर्स को बदलाव की पूर्व में नहीं दी जानकारी

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने ९० करोड़ यूजर्स के ईमेल एड्रेस बिना किसी पूर्व सूचना के बदल दिए हैं। यूजर्स की नई आईडी अब एट द रेट फेसबुक डॉट कॉम पर खत्म होगी। मंगलवार से शुरू हुए इस बदलाव के तहत यूजर्स का निजी ईमेल अकाउंट छुप गया है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि फेसबुक पर कोई आपको आपकी पर्सनल ईमेल आईडी से ढूँढता है और आपको ईमेल भेजना चाहता है तो उसे आपके ईमेल के साथ फेसबुक डॉट काम जुड़ा दिखाई देगा, जब तक कि आप खुद इसे परिवर्तित न कर दें। मतलब साफ है कि अब मैसेज फेसबुक के द्वारा आएँगे न किसी अकाउंट से। 
अप्रैल में ही कंपनी की ओर से इस बदलाव की घोषणा कर दी गई थी। फेसबुक की प्रवक्ता जिलीयन स्टीफैंकी ने कहा कि फेसबुक निजता के लिहाज से साइट की सेटिंग्स में भी व्यापक परिवर्तन करने पर विचार कर रही है। साथ ही फेसबुक अपने यूजर्स को यह सुविधा भी मुहैया कराएगी कि वह जिस ईमेल एड्रेस को फेसबुक पेज पर प्रदर्शित करना चाहते हैं वही दिखाई दे। उन्होंने कहा कि जिस वक्त कंपनी ने टाइम लाइन की शुरुआत की थी, काफी मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई थीं। पर यह बदलाव सफल रहा।

1 comment: