Tuesday 15 May 2012

पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण

सन 1957 में आज ही के दिन ब्रिटेन ने पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था. इस हाइड्रोजन बम के बारे में यह जानकारी दी गयी कि यह एक परमाणु उपकरण है, लेकिन यह उपकरण एक प्रयोगात्मक विस्फोटक है और कोई पूर्ण विकसित हथियार नहीं है. यह परीक्षण परमाणु ताप विद्युत कार्यक्रम का एक हिस्सा था. इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 1954 के दिसंबर महीने में हुई थी और इसका मकसद मेगाटन हाइड्रोजन बम का विकास करना था. इस परीक्षण की सबसे खास बात यह थी कि ब्रिटेन ने इसे बेहद ही कम संसाधनों और थो.डे ही वक्त में किया था.

No comments:

Post a Comment