स्वाति शर्मा
आज
पूरी दुनिया में ज्ञान का विस्तार तेजी से हो रहा है। शिक्षा मानव संसाधान के
विकास का आधार बन गई है। आज अन्य क्षेत्रों में निजीकरण के बढ़ते हुए प्रभाव को
देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस प्रयोग से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता में
वृध्दि होगी और उच्च शिक्षा के लिए अन्य देशों की ओर भारतीयों के पलायन पर रोक
लगेगी। विशेष का तकनीकी क्रांति के बाद इसकी संभावनाए और बढ़ गई हैं। संचार,
इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर आदि क्षेत्रों में हुए तकनीकी विकास के लिए एक सुशिक्षित
एवं प्रभावी रूप से प्रशिक्षित मानव-संसाधन की आवश्यकता है, जिसकी आपूर्ति मात्र
सार्वजनिक क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं से संभव नहीं। वैसे भी सरकार ने ग्रामीण
क्षेत्रों में साक्षरता-विद्यालय खोले हैं, प्राथमिक, माधयमिक एवं उच्चतर
विद्यालयों का संचालन उसके द्वारा होता है और महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के द्वारा
उच्च शिक्षा का प्रबंध भी वहीं करती है। परिणाम स्वरूप इन संस्थाओं के सामने
वित्तीय कठिनाइयाँ पैदा हो रही है। निजीकरण को ही इसका एकमात्र निदान बताया व समझा
जा रहा है।निजीकरण का लक्ष्य ऐसे विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक एवं
व्यावसायिक संस्थाओं की स्थान है, जो शिक्षा की कुल लागत वसूल करेंगे। इससे जहां
एक ओर सरकार के अनुदानों में कमी आएगी और सरकार का बोझ कम होगा, वहीं दूसरी ओर ऐसी
संस्थाओं को पर्याप्त छूट होगी कि वे योग्य शिक्षकों को बेहतर वेतनमान पर भर्ती कर
सकें। निजीकरण की इस प्रक्रिया में उन कॉरपोरेट क्षेत्रों से भी अधिक सहयोग की
अपेक्षा की जा सकती है, जो इस प्रकार की संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त लोगों की
सेवाएँ प्राप्त करते हैं। विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर की शिक्षा में सरकार की
व्यापक गतिविधियों के बावजूद निजीकरण देखा जा रहा है। निजी विद्यालय, जो निजी
क्षेत्रों द्वारा पूर्णत: व्यावसायिक आधार पर चलाए जाते हैं, बड़े विडंबनापूर्ण ढंग
से 'पब्लिक स्कूल' कहे जाते हैं और इनमें संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माधयम से दी
जाती है। निजी क्षेत्र की इन गतिविधियों में धार्मिक संस्थाएं एवं न्यास भी संलग्न
हैं, जिन्हें किसी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं मिलता। परंतु उच्च शिक्षा के
क्षेत्र में कई संस्थाएँ निजी क्षेत्रों द्वारा स्थापित हैं, किंतु उन्हें
पर्याप्त सरकारी और गैर सरकारी अनुदान मिलते हैं।
जहाँ तक उच्च शिक्षा के निजीकरण का संबंध है, तो इस बारे में
1990 के दशक में लिये गये नीतिगत परिवर्तन के फैसलों के पीछे सबसे बड़ा कारण विश्व
व्यापार संगठन के सदस्य देशों द्वारा सेवा क्षेत्र में व्यापार के लिए आम सहमति
पत्र (गैट्स) पर हस्ताक्षर करना था। शिक्षा एक विशाल सेवा-उद्योग है, जिस पर विश्व
में 47 लाख करोड़ की राशि व्यय की जाती है, तथा यह उन बारह प्रमुख सेवा क्षेत्रों
में से एक है, जिन्हें गैट्स के अंतर्गत सदस्य देशों ने स्वीकार किया है। उच्च
शिक्षा के निजीकरण के संदर्भ में शिक्षकों के लिए गठित पांचवे वेतन आयोग ने भी बड़ी
भूमिका अदा की है। इनके माधयम से शिक्षकों के वेतनमान और अब छठवें वेतनमान में
इतनी वृध्दि कर दी गई है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्व विद्यालय अनुदान
आयोग के लिए उस आर्थिक बोझ को उठाना असंभव हो गया। राज्य सरकारों की स्थिति पहले
से ही खराब चल रही है। ऐसे में शिक्षकों के वेतन तथा अन्य कई व्ययों का भार कमर
तोड़ देने वाला सिध्द हो रहा है। दूसरी ओर उच्च शिक्षा संस्थानों में एकीकृत
छात्रों की संख्या में 24 प्रतिशत की दर से वृध्दि हो रही थी। इसी को देखते हुए
शिक्षा के क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश के दरवाजे खोले गए। निजी क्षेत्र के सहयोग
से ही इन छात्रों की ज़रूरतें पूरी हो सकती हैं।
सरकार ने शिक्षा के लिए निजी क्षेत्र को आमंत्रित तो किया है,
लेकिन प्रबंधन की अक्षमता और मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया है। निजी क्षेत्र के कई
मेडिकल कॉलेजों की जांच करने पर पाया गया कि वहाँ सीटी स्कैन, ऑक्सीजन,
वेन्टीलेटर, कार्डियक मॉनीटर जैसे आधारभूत उपकरण तक नहीं हैं। वस्तुत: उच्च शिक्षा
प्रदान करने वाले निजी विश्वविद्यालयों को स्वीकृति देते समय केंद्र और राज्य
सरकारें अपने राजनीतिक स्वार्थों और दलीय हितों को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति
से निजात नहीं पा सकी हैं। इस प्रकार इन संस्थाओं को संचालित करने वाले सभी
निर्धारित नियमों, उपनियमों, मानदंडों और शर्तों की अनदेखी करके व्यक्तिगत हित
साधन से लग जाते हैं। निजी कॉलेज छात्रों से मनमानी फीस और अवैध धन वसूलने से बाज
नहीं आते। वास्तविकता यह है कि एक ओर जहाँ उच्च स्तरीय शिक्षा का दायित्व उठाना
सरकार ने अपने बूते से बाहर की बात मान ली है, वहीं शिक्षा संस्थाओं की कमी को
पूरा करने के नाम पर कुकरमुत्तों की तरह उग आये संस्थानों से देश की उच्च स्तरीय
शिक्षा के समूचे ढांचे पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। हालांकि निजी क्षेत्र के कुछ
शिक्षा संस्थान, सरकारी क्षेत्र के शिक्षा संस्थानों की अपेक्षा अधिक गुणवत्ता
वाली शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, अत: निजी क्षेत्र की भूमिका को समाप्त करने की
ज़रूरत नहीं है। गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को मूकदर्शक की
अपनी मुद्रा छोड़कर एक सक्रिय पर्यवेक्षक की भूमिका में आना होगा, अन्यथा निजी
हाथों में उच्च शिक्षा कुछ मुट्ठी भर पूंजीपतियों की तिजोरियों को भरने और देश के
युवकों के भविष्य को निराशा के अंधेरे में झोंकने का जरिया बन कर रह जाएगी। इन
संस्थानों को मान्यता देते समय ख्याति प्राप्त संस्थाओं को ही प्राथमिकता देनी
चाहिए। इन संस्थानों में शिक्षक शिक्षार्थी अनुपात सुनिश्चित करने के लिए कड़े नियम
निर्धारित किए जाने चाहिए। इन संस्थानों की गुणवत्ता और उनके उत्पाद की
प्रभावशीलता की जांच के लिए भी संस्थागत प्राधिकरण का प्रावधान होना चाहिए जो
नियमित जांच सुनिश्चित करे। निजीकरण की इस प्रक्रिया में सरकारी हस्तक्षेप द्वारा
यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि निजी संस्थाओं में निर्धन तबकों के हितों का भी
पूरा धयान रखा जा रहा है। इससे यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि निजीकरण का
परिणाम शिक्षा का पूर्णत: व्यवसायीकरण नहीं होता।
शिक्षा विकास की अनिवार्य शर्त है और सरकार के पास इसके लिए
पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं है। ऐसी स्थिति में निजीकरण ही एक उपाय है जिसे
सरकारी निगरानी के अंतर्गत विभिन्न दिशा निर्देशों के द्वारा लागू करना चाहिए। तभी
यह प्रक्रिया समाजोपयोगी होने के साथ-साथ शिक्षा को मूल्य प्रभावी भी बनाएगी।
No comments:
Post a Comment