Monday 16 July 2012

आज ही अपोलो-11 अंतरिक्षयान को चंद्रमा में भेजा गया


16 जुलाई, 1969 को ही अपोलो-11 नामक पहले मानवयुक्त अंतरिक्षयान को चंद्रमा की जमीन पर कदम रखने के लिए लॉन्च किया गया था. पृथ्वी से चांद पर अपोलो-11 के रूप में पहला मानव मिशन भेजने का श्रेय अमेरिका के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा को जाता है. इस मिशन के कमांडर नील एल्डेन आर्मस्ट्रांग थे. इसकी लॉन्चिंग के चंद दिनों बाद 20 जुलाई को आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले पहले इंसान बने थे. दरअसल, चांद पर अभियान भेजने की परियोजना अमेरिकी राष्ट्रपति रहे जॉन एफ कैनेडी का सपना थी. अपोलो-11 मिशन में खास बात यह थी कि इससे जु.डे सभी सदस्य पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके थे. इस मिशन के बाद आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले पहले मानव बन गये. इस अभियान के आठ दिनों बाद अपोलो-11 पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आया. गौरतलब है कि अपोलो-11 नासा के अपोलो कार्यक्रम का पांचवां मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान था. इनमें से दो ने चांद का चक्कर लगाने में सफलता हासिल की थी.

No comments:

Post a Comment